कोण्डागांव

महाविद्यालय में एमएससी व एमए नवीन संकाय प्रारंभ करने की मांग को ले छात्र सडक़ों पर उतरे
22-Aug-2022 8:17 PM
महाविद्यालय में एमएससी व एमए नवीन संकाय प्रारंभ करने की मांग को ले छात्र सडक़ों पर उतरे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 22 अगस्त।
केशकाल के स्व. महेश बघेल जी दंडकारण्य महाविद्यालय में  एम.एस.सी प्राणीशास्त्र व एम.ए हिंदी साहित्य विषय की नवीन संकाय के संचालन की मांग को लेकर महाविद्यालयीन विद्यार्थियों ने सोमवार की दोपहर केशकाल के आईटीआई चौक पर धरना प्रदर्शन किया। लगभग 4 घंटे तक बैठने के बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर विद्यार्थियों ने धरना समाप्त किया, वहीं विद्यार्थियों को समर्थन देने भाजपा मंडल अध्यक्ष रामेवश्वर उसेंडी, जिला महामंत्री आकाश मेहता, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र बघेल, मण्डल अध्यक्ष भूपेश सिन्हा, पार्षद नवदीप सोनी, भूपेश चन्द्राकर समेत भाजपा के अन्य कार्यकर्ताओं ने मांगों को जायज बताते हुए जल्द से जल्द मांगे पूरी करने का आग्रह किया।

महाविद्यालय की छात्रा समिष्ठा सरकार ने बताया कि हम महाविद्यालय में एमएससी प्राणीशास्त्र और एमए हिंदी साहित्य की संकाय शुरू करवाना चाहते हैं। क्योंकि ये संकाय न होने के कारण बच्चों को बीए और बीएससी पूरा के बाद आगे की पढ़ाई करने में काफी परेशानी होती है। इसके कारण कई लोग पढ़ाई छोड़ भी देते हैं।

छात्रा शिवानी कोर्राम ने कहा कि विगत कई महीनों से लगातार निवेदन करने के बाद भी शासन-प्रशासन द्वारा हमारी मांगे पूरी नहीं की जा रही है। हम उच्च शिक्षा मंत्री के पास भी गए थे, लेकिन वहां मंत्री जी से मिलने भी नहीं दिया गया। इसलिए हम धरना देने पर मजबूर हो गए हैं।

 विद्यार्थियों द्वारा एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन में यह बताया गया है कि यदि आगामी 24 अगस्त तक शासन प्रशासन हमारी मांगों पर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लेते हैं तो महाविद्यालय के विद्यार्थी केशकाल से रायपुर तक पदयात्रा कर राज्यपाल, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के निवास जाकर मांग पूरी करने का निवेदन करेंगे।


अन्य पोस्ट