कोण्डागांव

स्काउट्स-गाइड्स ने सद्भावना दिवस पर निकाली रैली, चलाया स्वच्छता अभियान
21-Aug-2022 9:36 PM
स्काउट्स-गाइड्स ने सद्भावना दिवस पर निकाली रैली, चलाया स्वच्छता अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव 21 अगस्त।
भारत स्काउट्स व गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवन लाल चंद्राकर, राज्य सचिव कैलाश कुमार सोनी के मंशानुरूप छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों में भारत स्काउट व गाइड से संबंधित सभी शालाओं में 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के जन्म दिवस में सद्भावना दिवस के अवसर पर मलेरिया उन्मूलन रैली और स्वच्छता अभियान चलाया गया।

भारत स्काउट व गाइड जिला संघ कोण्डागांव के पदेन संरक्षक, जिला कलेक्टर दीपक सोनी, जिला आयुक्त स्काउट व जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पटेल, जिला सचिव चमन लाल सोरी, जिला संगठन आयुक्त स्काउट भीषभ देव साहू , जिला संगठन आयुक्त गाइड संजना हरमीट, जिला प्रशिक्षण आयुक्त श्याम लाल कोर्राम के निर्देशानुसार भारत स्काउट् व गाइड्स जिला संघ कोण्डागांव ने सद्भावना दिवस के अवसर पर सभी संस्थाओं में सद्भावना रैली के तहत मलेरिया उन्मूलन रैली निकालकर स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसके तहत संबंधित स्कूलों के आसपास के मंदिरों , पंचायत भवन और हैंड पंप के पास सफाई कर लोगों को अपने घरों के आसपास साफ सुथरा रखने हेतु प्रेरित किया गया। छात्र- छात्राओं के साथ रैली निकालकर स्वच्छता अभियान चलाया गया और कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को समाजहित व राष्ट्रहित में सतत कार्य करने हेतु शपथ दिलाया गया।


अन्य पोस्ट