कोण्डागांव

लाइवलीहुड कॉलेज कोण्डागांव में 25 को रोजगार मेला
21-Aug-2022 9:30 PM
लाइवलीहुड कॉलेज कोण्डागांव में 25 को रोजगार मेला

कोण्डागांव, 21 अगस्त। जिला कौशल विकास प्राधिकरण कोण्डागांव द्वारा संकल्प परियोजना अंतर्गत 25 अगस्त को सुबह 10:30 बजे से लाईवलीहुड कॉलेज भवन डोंगरीपारा कोण्डागांव में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। जिसमें निजी नियोजकों द्वारा 943 पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण कोण्डागांव से मिली जानकारी के अनुसार उक्त रोजगार मेला में 6 नियोजकों द्वारा अपने प्रतिष्ठानों व फर्मों में रिक्त पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। जिसके तहत दंतेश्वरी होंडा कोण्डागांव में असिस्टेंट व फील्ड वर्कर, हेड टेक्नीशियन व कम्प्यूटर ऑपरेटर के कुल 11 पदों, कमांडो सिक्योरिटी सर्विसेज रायपुर के द्वारा सिक्योरिटी सुपरवाईजर के 30 और सिक्योरिटी गार्ड के 50 पदों, कोंडानार गारमेंट फैक्ट्री के द्वारा सुपरवाईजर के 10, हेल्पर व ऑपरेटर के 160 पदों, प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन सुकमा द्वारा ट्रेनी इलेक्ट्रिकल के 30, ट्रेनी इलेक्ट्रिकल के 30, ट्रेन हॉस्पिटैलिटी के 40 पदों, अविनाश इंटरप्राईजेस द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 100, होम हेल्थ केयर के 60, ट्रेनी सिलाई के 200 पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।


अन्य पोस्ट