कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 21 अगस्त। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशानिर्देश पर कोंडागांव जिला, ब्लॉक, शहर कांग्रेस के नेतृत्व में महंगाई के खिलाफ नुक्कड़ सभा हल्लाबोल कार्यक्रम बाजार स्थल में रखा गया, जहां पर जिला पंचायत सदस्य रमिला मरकाम, जिला कांग्रेस प्रवक्ता शिल्पा देवांगन, मंडी बोर्ड के उपाध्यक्ष बिरस साहू, जिला कांग्रेस महामंत्री गीतेश गाँधी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष झूमूकलाल दिवान ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।
भाजपा चुनाव के पहले कहती कुछ और है, चुनाव जीत जाने के बाद करती कुछ और है, यूपीये सरकार के दौरान तत्कालीन विपक्ष में बैठी भाजपा कों मंहगाई दिखती थी। उस दौर ने मंहगाई डायन हुआ करती थी, पर आज मंहगाई बढ़ गयी है।
हल्लाबोल कार्यक्रम में मौजूद पीसीसी प्रमुख मोहन मरकाम ने कहा कि भाजपा जुमलेबाजों की पार्टी है, आज की महंगाई में घर चलाना मुश्किल हो गया है। कांग्रेस की सरकार में रसोई गैस का दाम 410 रुपए था, आज 1150, खाद्य तेल सरसों तेल हमारी सरकार में 70 रुपए थी, आज 215 रुपए ह,ै पेट्रोल 57 डीजल 40 रुपए में मिला करता था, आज 105 रुपए लीटर हो गया है, मिट्टी तेल मिल नहीं रहा। जनता को क्या मोदी जी इसी अच्छे दिन लाने की बात कह रहे थे। हमें पुराने दिन लौटा दो मोदी जी, देश की जनता आपके अच्छे दिन को सहन नहीं कर पा रही है, महंगाई से जान जा रही है।