कोण्डागांव
सागौन, साल-बीजा के 76 चिरान जब्त
21-Aug-2022 9:24 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 21 अगस्त। माकड़ी में वन विभाग और उडऩदस्ता दल की संयुक्त टीम ने एक घर से सागौन, साल व बीजा के 76 चिरान जब्त किए। आरोपी के विरुद्ध वन अपराध प्रकरण दर्ज कर जाँच की जा रही है।
वनमण्डल के वन परिक्षेत्र माकड़ी अंतर्गत माकड़ी परिसर में मुखबिर से प्राप्त सुचना के आधार पर वनमण्डलाधिकारी के निर्देशन एवं उप वनमण्डलाधिकारी के मार्गदर्शन परिक्षेत्र अधिकारी सूर्या धु्रव सहायक माकड़ी के नेतृत्व में वन परिक्षेत्र और उडऩदस्ता दल की संयुक्त टीम ने राम पांडे के ग्राम माकड़ी स्थित मकान में छापेमारी की। राम पांडे के मकान से अवैध रूप से भण्डारित की गई सागौन, साल व बीजा के 76 नग चिरान लगभग 0.996 घन मीटर बरामद की गई। आरोपी के विरुद्ध वन अपराध प्रकरण दर्ज कर जाँच की जा रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे