कोण्डागांव
एम्बेड परियोजना ने मनाया 9 गांवों में विश्व मच्छर दिवस
20-Aug-2022 9:27 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 20 अगस्त। विश्व मच्छर दिवस के उपलक्ष्य में फैमिली हेल्थ इंडिया व स्वास्थ्य विभाग द्वारा मितानिन दीदी व अन्य विभागों के साथ मिलकर एम्बेड परियोजना के 9 गांवों (पदेली, मर्दापाल, करनपुर, डिगानार, पलना, लजोड़ा, बांगोली, कोंदाबेडा, कोरकोटि) में विश्व मच्छर दिवस मनाया गया। स्कूल के बच्चों द्वारा रैलियों का आयोजन किया गया, साथ ही डेंगू व मलेरिया से बचने के लिए शपथ ग्रहण कराया गया, नारे लेखन, घर घर जाकर लार्वा सर्वे, समुदाय के गढ्ढों का भराव, जरूरत मंद लोंगो को मच्छरदानी का वितरण व चौपाल के माध्यम से लोगो को डेंगु मलेरिया से बचने के लिए सलाह दिया गया। इसके अलावा इन गांवों में रैपिड टेस्ट व पिछले माह के मलेरिया मरीजों का पोस्ट स्लाइड भी बनाया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे