कोण्डागांव
एकलव्य विद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव पर निबंध व चित्रकला स्पर्धा
13-Aug-2022 4:21 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 13 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कोरगांव, चिचाड़ी और श्यामपुर 250 सीटर गर्ल्स छात्रावास सह विद्यालय में 12 अगस्त को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्राचार्य प्रभु केमरो ने बताया, आइटीबीपी 29वीं बटालियन कमांडेंट समर बहादुर सिंह के नेतृत्व में छात्रावास सह विद्यालय के प्रांगण पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसी कड़ी में आजादी के अमृत विषय आधारित निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मौजूद सभी बच्चों को कमांडेंट समर बहादुर सिंह ने आजादी के महात्व पर विस्तर पूर्वक बखान किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में में प्राचार्य प्रभु केमरो, अधिक्षिका पुष्पा मरकाम, शिक्षिकाओं, जवानों का योगदान रहा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे