कोण्डागांव

प्राथमिक शाला भवन जर्जर, मरम्मत की मांग
08-Aug-2022 10:18 PM
प्राथमिक शाला भवन जर्जर, मरम्मत की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 8 अगस्त।
पंचायत तोतरडोंगरी पारा प्राथमिक शाला भवन जर्जर हो गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द ही विद्यालय की मरम्मत करवाएं।

जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत तोतर डोंगरीपारा के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया कि उनके पंचायत में स्थित प्राथमिक शाला भवन पूरी तरह जर्जर हो चुकी है और लगभग खंडहर का रूप ले चुकी है जिसके जीर्णोद्धार के लिए कई बार जिला कार्यालय का चक्कर लगाया जा चुका है।

सोमवार को सरपंच संतराम नेताम ने बताया कि कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा जिले के जर्जर स्कूलों की मरम्मत व नव निर्माण की घोषणा की जा चुकी है, पर ग्राम पंचायत तोतर में अब तक प्रशासन के लोगों द्वारा स्कूल की सुध नहीं ली गई है।

ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल लगभग खंडहर का रूप ले चुकी है, जहां बच्चों को अब भी वहा बैठ कर पढऩा पड़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द ही विद्यालय की मरम्मत कार्य पूर्ण करवाएं।


अन्य पोस्ट