कोण्डागांव

अवैध रेत खुदाई परिवहन रोकने ग्रामीण एकजुट, ज्ञापन
04-Aug-2022 9:05 PM
अवैध रेत खुदाई परिवहन रोकने ग्रामीण एकजुट, ज्ञापन

कोण्डागांव, 4 अगस्त।  बीती रात ओडिशा सीमा पर गांव के ही एक प्रतिष्ठित व्यक्ति का ट्रैक्टर को ग्रामवासियों एवं युवाओं ने रेत का ओडिशा परिवहन करते हुए रंगे हाथ पकड़ा था। इस पर खूब हंगामा हुआ। पुलिस को भी सूचना दी गई थी किंतु पुलिस मौके पर नहीं पहुंच पाई थी। इसके पश्चात दूसरे दिन युवाओं ने 15-20 ट्रैक्टर से उप तहसील बांसकोट पहुंचे तथा वहां उपस्थित नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।
 
एसडीएम डीसी सिन्हा केशकाल ने बताया कि उन्हें मामले की शिकायत मिली है वे खनिज विभाग के अधिकारियों के साथ गांव में पहुंचकर मामले की पड़ताल करेंगे तत्पश्चात शिकायत सही पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।

शिकायतकर्ता ट्रैक्टर में रैली की शक्ल में पुलिस चौकी में पहुंचे। जहां पुलिस को भी लिखित सूचना दी गई कि यहां दिन एवं रात में ट्रैक्टरों से रेत का अवैध परिवहन चल रहा है जिस पर अंकुश लगना चाहिए।

 एसडीएम एवं कलेक्टर के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपते हुए कहा कि यदि रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन नहीं रोका गया तो युवा गांव के 40-50 ट्रैक्टर को लेकर कोंडागांव- नगरी मुख्य मार्ग एवं जरूरत पडऩे पर नेशनल हाईवे केशकाल में जाकर चक्का जाम करेंगे। कायतकर्ताओं ने नदी नाले के बाहर रखे रेत को जब्त करने की मांग की है।

वहीं एक जनप्रतिनिधि के पति ने कहा कि शिकायतकर्ताओं के द्वारा प्रति ट्रैक्टर 200 रुपये मांग किया जा रहा है। पैसे नहीं दिये जाने से ही यह स्थिति निर्मित हुई है।


अन्य पोस्ट