कोण्डागांव

कोण्डागांव, 3 अगस्त। जिले में आश्रम-छात्रावासों तथा आवासीय विद्यालयों के सुचारू संचालन की दिशा में व्यापक पहल किया जाये। इन संस्थाओं का नियमित निरीक्षण कर बिजली, पेयजल, शौचालय इत्यादि की व्यवस्था सहित बच्चों के नाश्ता-भोजन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये।
सम्बन्धित संस्थाओं के अधीक्षक और अधीक्षिकाओं की मुख्यालय में उपस्थिति सहित बच्चों की समुचित देखरेख एवं शिक्षा हेतु व्यवस्था करें। जिले के स्कूली बच्चों को स्थायी जाति प्रमाण पत्र प्रदाय के लिए आगामी 20 अगस्त से विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दिशा में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उक्त निर्देश कलेक्टर दीपक सोनी ने कलेक्ट्रेट में आयोजित समय-सीमा की बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर दीपक सोनी ने जिले में कक्षा 6वीं से 12वीं कक्षा तक अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़े वर्ग के स्कूली बच्चों को स्थायी जाति प्रमाण पत्र प्रदाय के लिए अब तक दर्ज संख्या के आधार पर लक्ष्य निर्धारित किये जाने कहा। इसके साथ ही लक्ष्य के अनुरूप सम्बन्धित तहसीलदार एवं खंड शिक्षा अधिकारी को कलस्टर में रोस्टर अनुसार शिविर आयोजित किये जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने 12 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के स्कूली बच्चों के कोविड टीकाकरण हेतु स्वास्थ्य, स्कूल शिक्षा वं आदिवासी विकास विभाग के अधिकरियों को आपसी समन्वय कर लक्षित बच्चों का टीकाकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के द्वित्तीय डोज लगाये गये लोगों को प्रिकाशन डोज का टीका लगाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने रहा और दूसरी डोज के 6 महीने बाद संबन्धितों को प्रिकासन डोज लगाने प्रेरित किये जाने के निर्देश दिए।
इस दिशा में संबन्धित गांव के शिक्षक-शिक्षिकाओं, पंचायत सचिव और पंचायत पदाधिकारियों का सहयोग लिया जाये। सोनी ने विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के शिक्षित युवाओं को तृतीय औरं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर सीधी भर्ती करने के लिए शीघ्र कार्यवाही किये जाने कहा। इस दिशा में संबधित ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर जाति, निवास प्रमाण पत्र प्रदाय किये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने जिले में अतिवृष्टि से जनहानि, पशुहानि तथा मकान क्षति हेतु सम्बन्धितों को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु त्वरित पहल करने कहा। इस दिशा में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्रकरणों की शीघ्र स्वीकृति सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के घोषणाओं का क्रियान्वयन सर्वोच्च प्राथमिकता देकर करने कहा। वहीं मुख्यमंत्री जनचौपाल, जनदर्शन और आवेदन पत्रों का शीघ्र निराकरण किये जाने के निर्देश दिए। बैठक में वनाधिकार मान्यता पत्र प्रदाय, लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत् सेवाओं की सुलभता, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना आदि की विस्तृत समीक्षा की गयी। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत प्रेम प्रकाश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, जिले में पदस्थ तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत व नगरीय निकायों के सीएमओ और बीएमओ, बीईओ एवं सीडीपीओ मौजूद थे।