कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 19 जुलाई। नालसा के अभियान जागृति, डान, सवांद, आवाज उठाओ पीओएसएच के संबंध में डीएवी पब्लिक स्कूल देवखरगांव एवं प्राथमिक शाला देवखरगांव कोण्डागांव में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
17 जुलाई को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव किरण चतुर्वेदी के मार्गदर्शन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव गायत्री साय के नेतृत्व में प्रतिधारक अधिवक्ता सुरेन्द्र भट्ट के द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं को नालसा के अभियान जागृति, डान, संवाद आवाज उठाओ पीओएसएच आशा ईकाई साथी के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए, बाल अधिकारों शिक्षा के महत्व तथा विधिक सहायता सेवाओं के साथ-साथ विधिक अधिकारों, स्वास्थ संबंध में साइबर सुरक्षा बाल विवाह निषेध अधिनियम पॉक्सो एक्ट तथा निशुल्क विधिक सलाह सहायता जैसी योजनाओं की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर डीएवी पब्लिक स्कूल देवखररगांव के प्राचार्य श्री एनएन रॉय एवं अधिकार मित्र श्री रंजन कुमार बैध, लोकेश यादव, समस्त स्कूल कर्मचारी उपस्थित रहे।