कोण्डागांव

घुमंतू मवेशियों को लगाए जा रहे रेडियम बेल्ट
19-Jul-2025 9:49 PM
घुमंतू मवेशियों को लगाए जा रहे रेडियम बेल्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 19 जुलाई। जिले में सडक़ मार्गों पर घुमंतू पशुओं के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से पशुओं को रेडियम बेल्ट लगाने का कार्य निरंतर जारी है। यह अभियान सडक़ सुरक्षा की दिशा में एक अहम पहल के रूप में संचालित किया जा रहा है।

इसी कड़ी में शनिवार को उपसंचालक, पशुपालन विभाग के मार्गदर्शन में डॉ. रुचिका सोनपिपरे के नेतृत्व में मालती नेताम (एवीएफओ), पशुधन विभाग की संयुक्त टीम एवं नगर पालिका के दल द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर 21 पशुओं को रेडियम बेल्ट पहनाए गए तथा 12 पशुओं का टीकाकरण किया गया।

पशुपालन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक लगभग 800 पशुओं को रेडियम बेल्ट पहनाया जा चुका है, जिनमें से वर्ष 2025 में अब तक 70 पशुओं को यह बेल्ट लगाए गए हैं। यह प्रयास सडक़ दुर्घटनाओं को कम करने के साथ-साथ पशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में भी सहायक सिद्ध होगा।


अन्य पोस्ट