कोण्डागांव

गीतांजलि म्यूजिकल ग्रुप ने किया रफ़ी व किशोर को याद
02-Aug-2022 9:31 PM
गीतांजलि म्यूजिकल ग्रुप ने किया रफ़ी व किशोर को याद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 2 अगस्त।
जिला मुख्यालय में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी गीतांजलि म्यूजिकल ग्रुप रफ़ी फैन्स क्लब ने एक रात मोहम्मद रफ़ी व किशोर कुमार की याद में स्थानीय चौपाटी मैदान में नाइट आर्केस्टा का आयोजन किया, जहां भारी संख्या में संगीत के दीवाने रफी व किशोर साहब के नगमे सुनते नजर आए।

कार्यक्रम की शुरुआत संगीत की देवी माँ सरस्वती देवी पर पुष्प व दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरंजन आचार्य, गोपाल दीक्षित , गणेश देवांगन, शशि चंद मिश्रा, वीरेन्द्र दुग्गड़ रहे। गीतांजलि म्यूजिकल ग्रुप के अध्यक्ष वीरेंद्र दुग्गड़ ने बताया कि रफी नाइट  सालों से होता आया है। लगभग 33 साल बीत गए रफ़ी नाइट करते और निरंतर करते रहंगे।

उन्होंने बताया कि मोहम्मद रफ़ी जिन्हें दुनिया रफ़ी या रफ़ी साहब के नाम से बुलाती है, हिन्दी सिनेमा के श्रेष्ठतम पाश्र्व गायकों में से एक थे। उन्होंने अपने समकालीन गायकों के बीच अलग पहचान बनाई। इन्हें शहंशाह-ए-तरन्नुम भी कहा जाता था।

ग्रुप के म्युजिक डायरेक्टर प्रणव चटर्जी ने कहा कि गीतंजलि आर्केस्टा कोई आर्केस्टा नहीं है, यह एक मंच है जो नए नए कलाकार जो संगीत प्रेमी हैं, हम उन्हें एक मंच देते हैं। हमारे ग्रुप में कई कलाकार आये और आगे बढ़े और गीतंजलि आर्केस्टा किसी को भी जो संगीत प्रेमी है, मंच देती है, यह कोई पैसे कमाने की जगह नहीं है, हमारा उद्देश्य है कि वो कलाकार आगे बढ़े।

गीतांजलि म्यूजिकल ग्रुप के आयोजन में अध्यक्ष वीरेंद्र दुग्गड़, प्रणव चटर्जी म्यूजिक डायरेक्टर, शंकर सरकार, अमित दास, नवनीत वैष्णव, सिद्धार्थ वैष्णव, नील कमल, कुमारी तेजस्विनी, साहिल, अमर दीप सिंह, राजू नायर,पप्पू देवांगन, अमनदीप, हितेश पाणिग्रही व अन्य सदस्य मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट