कोण्डागांव

चलती ट्रक में लगी आग, ग्रामीणों की मदद से काबू
02-Aug-2022 9:04 PM
चलती ट्रक में लगी आग, ग्रामीणों की मदद से काबू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 2 अगस्त।
मंगलवार सुबह रायपुर से नारायणपुर जा रही ट्रक में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 सिंगनपुर के पास अचानक आग लग गई। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है।

मंगलवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे रायपुर से नारायणपुर जा रही ट्रक में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 सिंगनपुर के पास अचानक आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक का एक हिस्सा के सभी चक्कों में आग लग गई। किसी तरह ट्रक चालक ने सूझबूझ के चलते ट्रक को रोक दिया और आसपास के लोगों की मदद से आग में आबू पा लिया गया है। घटना की जानकारी लगाते ही थाना प्रभारी अपने टीम के साथ घटना स्थल ग्राम सिंगनपुर पहुंच गईं। आग पर काबू पा लिया गया है।

ट्रक ड्राइवर कौशल नेताम ने बताया कि रायपुर से नारायणपुर की ओर सरिया लेकर जा रहा था, तभी सुबह सिंगनपुर के पास ट्रक के चक्कों में आग लग गयी ग्रामीणों के मदद से आग बुझाने में सफल हुए।


अन्य पोस्ट