कोण्डागांव

छात्रावास के बच्चों ने कहा छत से टपकता हुआ पानी पीते हैं, खाना भी बनाते हैं
02-Aug-2022 6:05 PM
छात्रावास के बच्चों ने कहा छत से टपकता हुआ पानी पीते हैं, खाना भी बनाते हैं

ग्रामीणों ने स्कूल प्राचार्य और हॉस्टल अधीक्षक  के खिलाफ एसडीएम से की शिकायत

केशकाल, 2 अगस्त। केशकाल विकासखंड अंतर्गत सूदूरवर्ती ग्राम पंचायत कुएंमारी स्थित हाईस्कूल के प्राचार्य पर लापरवाही एवं हॉस्टल अधीक्षक पर मनमानी कर बच्चों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। मंगलवार को सरपंच समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने शिक्षकों एवं गांव की अन्य समस्याओं से संबंधित ज्ञापन केशकाल एसडीएम शंकरलाल सिन्हा के माध्यम से कलेक्टर के नाम  सौंपते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।

ज्ञात हो कि कुएंमारी के ग्रामीणों द्वारा सौंपे गए इस ज्ञापन में उन्होंने बताया है कि बालक हॉस्टल के अधीक्षक बलदेव हिडको द्वारा बच्चों को शुद्ध पेयजल न देते हुए छत से टपकने वाला पानी पिलाकर जिससे बच्चों की तबियत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। 

जब ग्रामीणों ने बच्चों से पूछा तो बताए कि हम लोग स्वयं ही खाना बनाते है अभी बारिश के समय छत से टपकते हुए पानी को एकत्र कर पीते है । जिस पर ग्रामवासियों ने होस्टल अधीक्षक को हटाकर कुशल व्यवहार वाले अधिकारी को भेजने की मांग की है। 

ग्रामवासियों ने हाई स्कूल के कार्यवाहक प्राचार्य प्रभुलाल नाग पर स्कूल से गायब रहने एवं शिक्षक शत्रुघन मरकाम पर स्कूल में नशीले पदार्थ का सेवन करने का आरोप भी लगाया है। तथा ऐसे शिक्षकों को भी हटवाने की मांग की गई है। 

ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवदेन में कुंएमारी जाने वाले निर्माणाधीन मार्ग में ठेकेदार की लापरवाही का भी उल्लेख किया गया है। जिसमें ठेकेदार ने मार्ग में गिट्टी बिछा कर छोड़ दिया है ऐसे में ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियां हो रही हैं। साथ ही राजस्व एवं अन्य विभागीय कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।


अन्य पोस्ट