कोण्डागांव

कार ने बाइक- साइकिल को मारी ठोकर, 2 मौतें
01-Aug-2022 9:41 PM
कार ने बाइक- साइकिल को मारी ठोकर, 2 मौतें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागाव, 1 अगस्त। 
सोमवार दोपहर को जगदलपुर की तरफ से आ रही कार ने दहिकोंगा रोड बलारी नाला के पास एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, साथ ही बनिया गांव की तरफ से साइकिल से आ रही दो स्कूली छात्राओं को भी अपने चपेट में ले लिया। जिससे बाइक सवार तथा एक स्कूली छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी छात्रा को जिला अस्पताल लाया गया है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

मिली जानकारी अनुसार मृत स्कूली छात्रा को बड़े बंजोडा निवासी मीना बघेल पिता फूलचंद बघेल उम्र 22 वर्ष तथा घायल छात्रा मनीषा पोयम पिता बुधरू पोयम के रूप में पहचान की गई हैं। तथा मृत बाइक चालक की पहचान नहीं हो पाई है। कार चालक को कोंडागांव पुलिस द्वारा  गिरफ्तार कर लिया गया है।


अन्य पोस्ट