कोण्डागांव

70 किमी पैदल चलकर भक्त करेंगे जलाभिषेक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 31 जुलाई। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सावन पर केशकाल के गोबरहीन में स्थित विशालकाय शिवलिंग का दर्शन करने प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में रविवार की सुबह नगर के अग्निहोत्री परिवार की बेटियों ने भगवान महादेव का अद्भुत श्रृंगार किया है।
ज्ञात हो कि बच्चियों ने सर्वप्रथम शिवलिंग को दूध, घी, भांग, शहद व इतर से स्नान करवाया। इसके पश्चात पीले चन्दन के लेप से भगवान को सुसज्जित कर काजू, बादाम और मखाना से किया गया महादेव का श्रृंगार देखते ही बनता है। जिसका फ़ोटो व वीडियो शोसल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है।
सावन के तीसरे सोमवार को गोबराहीन के विशाल दिव्य शिवलिंग में भक्तो के द्वारा सिहावा श्रृंगीऋषि से जल लेकर सैकड़ों भक्त 70 किलोमीटर से पैदल सफर कर कांवड़ यात्री गोबरहीन पहुंचेंगे और जल अभिषेक कर भगवान शिव की पूजा अर्चना करेंगे।