कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
फरसगांव/केशकाल, 31 जुलाई। सेनानी पुलिस प्रशिक्षण केंद्र बोरगांव में पांचवा नव आरक्षक ट्रेडमैनों का बुनियादी प्रशिक्षण सत्र का दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन 29 जुलाई को मुख्य अतिथि बी.एस. धु्रव उप पुलिस महानिरीक्षक छसबल दक्षिण रेंज बस्तर जगदलपुर की उपस्तिथि में संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा परेड की सलामी ली गई एवं परेड का निरीक्षण किया गया। ततपश्चात प्रशिक्षणार्थियों को शपथ दिलाया गया साथ ही परेड धीरे एवं तेज चाल से प्लाटूनो के कॉलम में मुख्य अतिथि के मंच से गुजरते हुए सलामी भी दी गई।
विभिन्न बटालियन के 96 नव आरक्षक टेडमैन का प्रशिक्षण
मार्च पास्ट उपरांत बोरगांव पीटीएस के सेनानी पी. टोप्पो के द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन पाठन में बताया कि कोंडागांव जिले के अंतर्गत एक मात्र पुलिस प्रशिक्षण केंद्र बोरगांव में छत्तीसगढ़ राज्य के नव आरक्षक ट्रेडमैन को अनुशासन, मानव अधिकारों की रक्षा, युद्ध कौशल, फील्ड क्राफ्ट, एवं विभिन्न प्रकार के हथियारों का चलाने का प्रशिक्षण दिया गया। वार्षिक प्रतिवेदन के पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। जिसमें विभिन्न कोर्सों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नव आरक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान मुख्य रूप से एस.एल बघेल कमाण्डेट सीटीजेडब्ल्यू कालेज कांकेर, कोंडागांव एसपी दिव्यांग पटेल, सूबेदार भगवान सिंह, स्वपन सरकार, मुख्य प्रशिक्षक आनंद सिंह रावत, पीटीसी बोरगांव के अधिकारी-कर्मचारी, फरसगांव एसडीओपी मणिशंकर चंद्रा, फरसगांव थाना प्रभारी भापेंद्र साहु सहित आसपास के ग्रामीण, आरक्षक ट्रेडमैन के परिजन उपस्थित रहे।