कोण्डागांव

कोण्डागाव, 30 जुलाई। शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2022-23 के लिए योग प्रतिभागियों का संभाग स्तरीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन जगदलपुर प्रियदर्शनीय इंदिरा इंडोर स्टेडियम में किया गया, जिसमें कोंडागांव जिले से 25 बच्चों का चयन किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल और वरिष्ठ खेल अधिकारी एस आर मरकाम के मार्गदर्शन में खेल प्रभारी शिवचरण साहू चंद्रेश चंद्रवंशी नीरज ठाकुर पीटीआई राजुला नेगी द्वारा बड़ेराजपुर मडानार संडसा बीजापुर बोरगांव स्कूल के 42 बच्चों को सम्मिलित कराया गया, जिसमे कोंडागांव जिले से 25 बच्चे चयनित हुए।
बालिका 19 वर्ष में मडानार से गोमती प्रमिला लखमानी चिपावनड से कश्यप संध्या संदसा से समिता महिमा 17 वर्ष मे मनीता सिवंतिन्न फुलेस्वरी डिकेस्वरी 14 वर्ष में सुरेखा ममता बालक 19वर्ष में पंडित् मारकाम जयराम मनीष तुषार देवनाथ जयदीपक 17वर्ष तिलेश्वर खिरेंद्र 14 वर्ष में योगेश भूपेंद्र भुनेस्वर प्रदीप का चयन हुआ है। ये सभी चयनित योग प्रतिभागी 4 से 7अगस्त तक जगदलपुर होने वाली राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे।