कोण्डागांव

कोण्डागांव, 30 जुलाई। फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार थाना केशकाल पुलिस द्वारा 27 जुलाई को अपर सत्र न्यायालय कोण्डागांव द्वारा मुकेश कुमार कोमरा (27) गढ़सिलपारा थाना केशकाल जिला कोण्डागांव के विरूद्ध प्रकरण भा.द.वि. पॉक्सो एक्ट के प्रकरण में जारी गिरफ्तार वारंट की तामील कर न्यायालय कोण्डागांव के समक्ष पेश किया गया था। जहां आरोपी को जेल वारंट बनने से जिला चिकित्सालय कोण्डागांव में आरोपी का मुलाहिजा कराया जा रहा था। जो मुलाहिजा दौरान आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था, आरोपी के फरार होने से थाना कोण्डागांव में आरोपी के विरुद्ध अपराध भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी।
पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र मण्डावी के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रकरण के आरोपी मुकेश कुमार कोमरा को 29 जुलाई को अभिरक्षा में लेकर 30 जुलाई के न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश एफटीएससी पॉक्सो में पेश किया गया। जिसका जेल वारण्ट बनने से केन्द्रीय जेल जगदलपुर में दाखिल किया गया।