कोण्डागांव

विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर निकाली रैली
29-Jul-2022 9:37 PM
विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर निकाली रैली

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 29 जुलाई।
विश्व हिपेटाइटिस दिवस के उपलक्ष्य में कोण्डागांव जिला के जिला स्वास्थ्य समिति कोण्डागांव, शासकीय नर्सिंग कॉलेज तथा नर्सिंग कॉलेज कोण्डागांव के सामूहिक सहयोग से रैली जिला कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव से निकाली गई। उक्त रैली में नर्सिंग कॉलेज से 76 विद्यार्थी एवं 6 शिक्षक तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम भाग लिए।

 स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ. सूरज सिंह राठौर के द्वारा रैली का शुभारंभ किया गया। उक्त रैली में जिला महामारी विशेषज्ञ झम्मन लाल वर्मा, जिला डाटा प्रबंधक राहुल लिल्हारे, विकासखण्ड कार्यम प्रबंधक नीरज सोरी, युनिसेफ सलाहकार  सिमरन धंजल एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी शामिल हए,। जिसमें नर्सिग कॉलेज के शिक्षक हिना देवा  डेलिया पाण्डे, ओमिना सेठिया, नीलम पाण्डे उपस्थित थे।
21 नर्सिंग विद्यार्थियों को लगा कोरोना का बूस्टर डोज

विश्व हिपेटाईटिस दिवस रैली में आये नर्सिंग कॉलेज कोण्डागांव के 21 विद्यार्थियों को कोरोना का बूस्टर डोज लगाया गया। ज्ञात हो कि 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी नागरिकों को कोविड-19 का बूस्टर डोज सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में नि:शुल्क लगाया जा रहा है, यह अभियान 15 जुलाई से 30 सितम्बर कुल 75 दिनों का होगा। अत: जनसमुदाय से अपील किया जाता है कि नजदिकी स्वास्थ्य केन्द्रों मे जाकर कोरोना का बूस्टर डोज अवश्य लगावें।


अन्य पोस्ट