कोण्डागांव

डीएवी स्कूल की पायल को12वीं में 87 फीसदी अंक
29-Jul-2022 6:30 PM
डीएवी स्कूल की पायल को12वीं में 87 फीसदी अंक

कोण्डागांव, 29 जुलाई। सीबीएसई परीक्षा में उत्कृष्ट अंक लाने वालों बच्चों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। डीएवी पब्लिक स्कूल जोदरापदर देवखरगांव में अध्ययनरत पायल कोर्राम ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में अपने संस्था में प्रथम स्थान हासिल किया है। जिला मुख्यालय कोण्डागांव के समीपस्थ मसोरा की पायल कोर्राम पिता स्व. लालचंद कोर्राम भी अपने कड़ी मेहनत से इस वर्ष 12वीं परीक्षा में 87 प्रतिशत लाकर अपने परिवार एवं विद्यालय को गौरवान्वित किया है। पायल कोर्राम ने कहा कि इससे पहले वह जगदलपुर जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ रही थी। कोरोना काल में अचानक स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह 12वीं की परीक्षा नहीं दिला पायी थी। वहीं उसको अन्य स्कूलों में दखिला होने में भी कठिनाईयों का समना करना पड़ा उनके भाई अनुकृत कोर्राम ने उन्हें डीएवी पब्लिक स्कूल जोदरापदर देवखरगांव में दखिला दिलाया। स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद पायल कोर्राम पढ़ाई में कड़ी मेहनत करने लगी। पायल बताती है कि वह डॉक्टर बनना चाहती है और कोरोना काल में डॉक्टरों की भूमिका को देखकर उनसे काफी प्रभावित हुई है।

इसी के फलस्वरूप वह डॉक्टर बनकर मानव सेवा को लक्ष्य बनाया है।


अन्य पोस्ट