कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 29 जुलाई। जिले में खरीफ फसल हेतु किसानों को बीज एवं खाद की उपलब्धता सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित किया जाये। इस दिशा में किसानों की मांग के अनुरूप उन्हे बीज एवं खाद उपलब्ध कराया जाये। बीज एवं खाद वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित अधिकारी-कर्मचारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जिले में खरीफ फसल हेतु बीज-खाद वितरण स्थिति की समीक्षा के दौरान अधिकारी-कर्मचारियों को दिए। उन्होने विडियो कान्फ्रेसिंग के द्वारा जिले के सभी लेम्पस समितियों के प्रबन्धकों से चर्चा करते हुए वर्तमान में उपलब्ध बीज एवं खाद की जानकारी ली और कहा कि किसान समितियों में बीज-खाद के लिए बड़ी उम्मीद के साथ आते हैं। उनके साथ विनम्रतापूर्वक व्यवहार करने सहित उनकी मांग एवं समस्या का समाधान त्वरित करें। बीज-खाद की समुचित सुलभता हेतु उपसंचालक कृषि, सहायक पंजीयक सहकारी समितियां और जिला विपणन अधिकारी से सीधे चर्चा कर त्वरित पहल करें।
श्री सोनी ने जिले के अंतर्गत संचालित सभी आदिम जाति सेवा समितियों में बीज एवं खाद वितरण एवं उपलब्धता की जानकारी ली। वहीं शेष धान बीज को किसानों की मांग अनुसार शीघ्र वितरण किये जाने के निर्देश दिए।
उन्होने किसानों के उच्चहन भूमि टिकरा एवं मरहान में धान के बदले लाभकारी फसलों अरहर, उड़द, कोदो एवं रागी की पैदावार लेने हेतु चिन्हीत किसानों को अरहर, उड़द सहित कोदो एवं रागी बीज शीघ्र वितरित किये जाने अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर श्री सोनी ने समिति प्रबन्धकों को बेहतर ढंग से कार्य करने हेतु उन्साहवर्धन करते हुए कहा कि सबसे अच्छा कार्य करने वाले समिति प्रबन्धक को स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित किया जायेगा। उन्होने जिले के कोण्डागांव एवं गिरोला समिति में अधिक मात्रा में धान बीज वितरण हेतु शेष रहने के कारण सम्बन्धित समिति प्रबन्धक को कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने के निर्देश दिए। वहीं केशकाल समिति में बचत धान बीज का निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में अवगत कराया गया की जिले के खाद भण्डारण केन्द्रों कोण्डागांव, केशकाल एवं माकड़ी में वर्तमान में 618 मेट्रिक टन नीमलेपित यूरिया, 253 मेट्रिक टन जिंकयुक्त सुपर फास्फेट, 332 मेट्रिक टन डीएपी, 104 मेट्रिक टन एनपीके तथा 100 मेट्रिक टन पोटाश खाद उपलब्ध है। बैठक के दौरान संयुक्त कलेक्टर एवं उपसंचालक कृषि मनोज केसरिया, सहायक पंजीयक सहकारी समितियां केएल उईके, जिला विपणन अधिकारी रविकांत नेताम एवं सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी फैज खान मौजूद थे।