कोण्डागांव

पोदला उरस्कना अभियान के तहत थानों में पौधरोपण
28-Jul-2022 9:31 PM
पोदला उरस्कना अभियान के तहत थानों में पौधरोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 28 जुलाई।
पुलिस महानिरीक्षक बस्तर सुंदरराज पी. के निर्देशानुसार समूचे बस्तर संभाग में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम ‘पोदला उरस्कना’ के तहत इन दिनों प्रत्येक थाना में पुलिस के द्वारा पौधे लगाए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में गुरुवार को छत्तीसगढ़ के प्रथम त्योहार हरेली के उपलक्ष्य में केशकाल अनुविभाग के इरागांव थाना प्रभारी विनोद साहू व स्टाफ द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिल कर थाना परिसर में अनेक प्रकार के पौधे लगाए गए हैं।

थाना प्रभारी विनोद साहू ने इस कार्यक्रम के माध्यम से पेड़ों के महत्व को बताते हुए ग्रामवासियों से अपील की कि आप सभी ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले पेड़ों की कटाई पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाएं ताकि भविष्य में हमें पेड़ों की कमी के कारण होने वाले दुष्प्रभावों का सामना करने की आवश्यकता न पड़े।

इस दौरान ग्राम पंचायत इरागांव सरपंच संगीता नरेटी, प्रतिनिधि सुकराम नरेटी, पंचगण मनराखन सिन्हा, लछन सिन्हा, प्रह्लाद सिन्हा व नारायण सिंह, प्र.आर  दिलीप नेताम, राजेश मनहर, आर. मानकू मरकाम, हरि मंडावी, रामलाल मंडावी समेत इरागांव पुलिस की टीम मौजूद रही।


अन्य पोस्ट