कोण्डागांव

सीएमओ बोले- सरकार का आदेश
केशकाल, 28 जुलाई। केशकाल नगरीय प्रशासन द्वारा साप्ताहिक बाजार में अवैध वसूली करने का मामला प्रकाश में आया है।
भाजपा पार्षद नवदीप सोनी ने इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि नगर पंचायत के नाम से कुछ लोगों द्वारा साप्ताहिक बाजारों में जाकर पर्ची काट कर पैसे लिए जा रहे हैं। नगर पंचायत द्वारा परिषद की बैठक किए बग़ैर मनमानी रूप से पैसों की वसूली करना अवैधानिक है।
वहीं इस बारे में नगर पंचायत सीएमओ नामेश कावड़े का कहना है कि विगत वर्ष राज्य सरकार द्वारा हाट बाजारों में लिए जाने वाले शुल्क पर प्रतिबंध लगा दिया था। वर्तमान में हम राज्य सरकार द्वारा जारी ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु उपभोक्ता प्रभार शुल्क अनुसूचित करने के संबंध में जारी आदेश के परिपालन में नगर में सफाई व्यवस्था बनाए रखने हेतु 20 रुपए लिया जा रहा है। चूंकि नगर पंचायत के कर्मचारी हड़ताल में हैं, इसलिए स्थानीय युवाओं को कलेक्टर दर पर दैनिक वेतन देकर शुल्क वसूली करवाई गई है।