कोण्डागांव
.jpeg)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 28 जुलाई। क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष संतराम नेताम के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र को मुख्यमार्ग में जोडऩे व शासन की सभी महत्वकांक्षी योजनाओं को गांव गांव तक पहुंचने के लिए 2022-23 विधानसभा सत्र के दौरान बजट सत्र में 61 करोड़ 50 लाख रु की पुल पुलिया और सडक़ निर्माण कार्यों का स्वीकृति मिला है । आपको बता दे कि भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केशकाल विधानसभा क्षेत्र के फरसगांव, धनोरा और केशकाल पहुंचे थे तब विधायक संतराम नेताम ने अति संवेदनशील क्षेत्रों की अति आवश्यक एवं जनहितेषी मांगों को रखा गया था, जिसे मुख्यमंत्री ने बजट में शामिल किया । जिसके लिए क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री का आभार माना है ।
आपको बता दे कि केशकाल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चिपरैल से सालेभाट मार्ग का निर्माण पुल पुलिया सहित लंबाई 3 किलोमीटर अनुमानित लागत 350.00लाख, बडेराजपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम रावासवाही पांडे पारा बडेराजपुर तक मार्ग निर्माण पुल पुलिया सहित लंबाई 6 किलोमीटर अनुमानित लागत 600.00लाख, विकासखंड फऱसगांव अंतर्गत कैटपदर से फुफगांव तक सडक़ निर्माण पुल पुलिया सहित लंबाई 3 किलोमीटर अनुमानित लागत 500.00 लाख, विकासखंड बडेराजपुर अंतर्गत सोनपुर से बन्नूपारा खजरावण्डतक सडक़ निर्माण पुल पुलिया सहित लंबाई 7 किलोमीटर अनुमानित लागत 900.00लाख , होनहेड से मातेंगा सडक़ निर्माण कार्य पुल पुलिया सहित लंबाई 13 किलोमीटर लागत अनुमानित 1300.00लाख, जैतपुरी से गिरोला मार्ग निर्माण पुल पुलिया सहित 3 किलोमीटर लंबाई अनुमानित लागत300.00लाख, धनोरा अमाबेड़ा मार्ग पर बड़े बड़ेखौली नदी पर बडा पुल अनुमानित लागत 600.00लाख, बडेराजपुर के पलना मरीगांव कुंदई मार्ग पर भवरडिग नदी पर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण अनुमानित लागत 700.00 लाख, घोटिया मुंडा चांदाबेड़ा मार्ग पर चांदाबेड़ा नाला में पुलिया निर्माण अनुमानित लागत 600.00लाख रु की स्वीकृति मिली है ।
विधायक संतराम नेताम ने बताया कि उक्त मार्ग का प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त होते ही निविदा जारी की जावेगी, जो तत्काल प्रभाव से वर्षाकाल के बाद प्रारंभ होगी । भविष्य में भी क्षेत्र के विकास हेतु विभिन्न जनहितकारी कार्य कराने के प्रति कटिबद्ध हैं। उक्त मार्ग की स्वीकृति प्राप्त होने से क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधियों एंव आम जनता में हर्ष व्याप्त है तथा उक्त मार्ग की स्वीकृति कराये जाने पर क्षेत्र के जनता ने विधायक संतराम नेताम के प्रति आभार व्यक्त किया है।