कोण्डागांव

तालाब में डूबने से सरपंच की बेटी-भतीजे की मौत
28-Jul-2022 1:53 PM
तालाब में डूबने से सरपंच की बेटी-भतीजे की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 28 जुलाई।
कोंडागांव जिले के केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत कछारपारा में बुधवार की देर शाम तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम और तहसीलदार ने तत्काल मौके पर पहुंच कर शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। साथ ही पोस्टमार्टम करने उपरांत शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया ।

 ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत कछारपारा के सरपंच हेमलाल सोम की बेटी किंजल सोम (7 वर्ष) और उनका भतीजा गुलशन सोम (4 वर्ष) पिता गोकुल सोम बुधवार को घर में खेल रहे थे और उनका पूरा परिवार के लोग धान बोवाई करने खेत गए हुए थे। जब शाम को परिवार वाले घर पहुंचे तो घर में दोनों बच्चे नहीं थे। परिजनों व गांव वालों ने काफी देर तक आसपास बच्चों की तलाश की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला।  परिजनों ने घर के पीछे स्थिति तालाब के पास जाकर देखा तो दोनों बच्चे उसी तालाब में डूबे मिले। उसे देखते ही किसी तरह परिजनों ने दोनों को बाहर निकाला, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद परिजनों ने केशकाल एसडीएम और पुलिस को सूचना दी गई।

घटना की जानकारी लगते ही केशकाल एसडीएम शंकरलाल सिन्हा, तहसीलदार आशुतोष शर्मा एवं नायब तहसीलदार दयाराम साहू मौके पर पहुंच कर परिजनों से मिले। एसडीएम ने दोनों के शव का पोस्टमार्टम करने हेतु केशकाल अस्पताल भेजने का निर्देश दिया। जिस पर परिजनों ने शव वाहन से दोनो मृत बच्चो को केशकाल अस्पताल पहुंचाया है। सुबह दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम करने के उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट