कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 27 जुलाई। महिला कांग्रेस ने नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन कर कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा जिस तरीके से जाँच एजेंसियों का दुरूपयोग कर कांग्रेस एवं विपक्ष के नेताओं को परेशान किया जा रहा है, यह निंदनीय है, उसके बावजूद कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गाँधी शांतिपूर्ण तरीके से क़ानून का सम्मान करते हुए ईडी दफ्तर पहुंच कार्यवाही में शामिल हो रही है। बावजूद शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे राहुल गाँधी सहित कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार करना मोदी सरकार की तानासाही रवैये को प्रदर्शित करती है।
गिरफ्तार कांग्रेस नेताओं में राज्यसभा सांसद एवं छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षा फूलो देवी नेताम भी शामिल हैं। अपने नेताओं की गिरफ्तारी को देख भडक़ी महिला कांग्रेस कोंडागांव शहर अध्यक्ष तबस्सुम बानो के नेतृत्व में महिला कांग्रेसियों समेत कांग्रेस जनों ने स्थानीय कांग्रेस भवन से रैली के शक्ल में हाथ में पीएम का पुतला लेकर निकले और बस स्टैंड पहुंच पुतला फूंका।
पुतला दहन के दौरान महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष तबस्सुम बानो, जिला कांग्रेस अध्यक्ष झूमूकलाल दिवान, प्रवक्ता शिल्पा देवांगन, प्रतीक्षा सुरजाल, शकुर खान, सुरेशपाटले, रितेशपटेल, अमित गुप्ता, नंदू दिवान, कार्तिक पोयाम,छबि नेताम,रितेश मुखर्जी,बामन नेताम, गीतेश बघेल सहित भारी संख्या में महिला कांग्रेसी एवं कांग्रेस जन मौजूद रहे।