कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 26 जुलाई। जिले भर में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला कोंडागांव के सभी 10 मंडलों में पोस्टर अभियान प्रारंभ किया गया। जगह-जगह पर प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में पोस्टर चिपकाए।
ज्ञात हो कि विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान लगभग 20 हजार लोगों तक रोजगार उपलब्ध हुआ, यह बात स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वीकारी थी, वहीं कल शहर मण्डल के द्वारा पीसीसी चीफ़ व कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम के घर में पोस्टर लगा कर विरोध किया गया।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष प्रशांत पात्र ने विश्रामपुरी मंडल में मोर्चा संभाला, वहीं कोंडागांव विधानसभा प्रभारी जितेंद्र सुराना केशकाल विधानसभा के प्रभारी संतोष पात्र केशकाल में विजय पोया फरसगांव में मनीष राठी ने विकास दुआ ने मांकड़ी में गामा जायसवाल ने उत्तर मंडल नागेश देवांगन ने बीजापुर मंडल मनीष साहू ने शहर मंडल करुण नाईक ने मर्दापाल मंडल की मोर्चा वीरेंद्र बघेल ने बड़े डोंगर संभाली एवं मंडल के अध्यक्षों रौनक पटेल, रौशन सेन,राम सलाम,राजु भंडारी ,गौरव अग्रवाल, प्रभुलाल नेताम ,टिकेश्वर सेठिया ,राकेश नाग, परमेश्वर सेठिया जीतू साहू एवं सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे ।