कोण्डागांव

एलआईसी मुख्य शाखा एवं सहायक शाखा में लगा कोरोना टीका का बूस्टर डोज
26-Jul-2022 4:06 PM
एलआईसी मुख्य शाखा एवं सहायक शाखा में लगा कोरोना टीका का बूस्टर डोज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागॉव, 25 जुलाई।
को विकासखण्ड कोण्डागॉव में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा प्रतिदिन टीकाकरण का कार्य किया जा रहा। आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में कोरोना का बुस्टर डोज 15 जुलाई से 30 सितम्बर तक कुल 75 दिन तक लगाया जाना है।

25 जुलाई को एलआईसी की मूख्य शाखा एवं सहायक शाखा में कोरोना का बूस्टर डोज लगाया गया, जिसमें 26 लोगो का टीकाकरण हुआ।
शाखा प्रबन्धक पुरुषोत्तम साहू के सहयोग से यह टिकाकरण सम्भव हो पाया। प्रतिदिन कार्यालय में कार्य करने एवं वर्षा होने के कारण स्वास्थ्य केंद्र आने तथा समय अभाव के कारण टीका लगाने में असमर्थ थे।

कलेक्टर दीपक सोनी तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. टी.आर. कुंवर के मार्गदर्शन में यह टीकाकरण घर-घर जाकर किया जा रहा है। इसी क्रम में एक कदम और आगे बढ़ाते हुये सभी शासकीय एवं गैर शासकीय संस्थानों में जाकर  टीकाकरण किया जा रहा है। यह टीकाकरण 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों को पूर्णत: नि:शुल्क लगाया जाना है। आम जनो से अपील किया जाता है कि शीघ्र अतिशीघ्र अपना बुस्टर डोज लगवाये ताकि जिला कोण्डागॉव को कोविड-19 महामारी से बचाया जा सके।


अन्य पोस्ट