कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 26 जुलाई। बस्तर फाईटर्स आरक्षक भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2021-22 अंतर्गत लिखित परीक्षा में योग्य पाये गये अभ्यर्थियों का साक्षात्कार पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोण्डागांव में 1 अगस्त को प्रात: 9 से 8 अगस्त के शाम 5 बजे तक लिया जावेगा।
उल्लेखनीय है कि बस्तर फाईटर्स आरक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहतृ 9 मई से 15 जून तक जिला कोण्डागांव के अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की छायाप्रति, शारिरीक मापतौल,वं शारिरिक दक्षता परीक्षा की कार्यवाही की गई जिसमें शारिरिक दक्षता परीक्षा हेतु। कुल 100 अंक निर्धारित कर परीक्षा आयोजित की गई थी। उपरोक्त शारिरीक दक्षता परीक्षा प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चातृ जिले के 1528 उम्मीदवार नियमानुसार आगामी लिखित परीक्षा हेतु शामिल हुऐ थे जिनमें से जिले के लिए स्वीकृत कुल पद के 1:3 के अनुसार लिखित परीक्षा के प्राप्तांको के मेरिट सूची के अनुसार कुल 785 अभ्यर्थीयों को साक्षात्कार हेतु बुलाया गया है।
लिखित परीक्षा में योग्य पाये गये उक्त 785 उम्मीदवारों का 20 अंको का साक्षात्कार आयोजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोण्डागांव में दिनांक 1 अगस्त को प्रात: 9 बजे से 8 अगस्त के शाम 5 बजे तक आयोजित की जावेगी।
1 अगस्त से होने वाले साक्षात्कार के लिए 26 से 30 जुलाई तक जिला मुख्यालय कोण्डागांव के रक्षित केन्द, चिखलपुटी में कार्यालयीन समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र वितरित किया जाएगा।
उक्त 5 दिवसों में किसी भी एक दिन अभ्यर्थी अपनी सुविधा अनुसार प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच रक्षित केन्द्र कोण्डागांव में आकर लिखित परीक्षा के दौरान दिये गये प्रवेश पत्र साथ ले आकर साक्षात्कार हेतु प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। साक्षात्कार 1 अगस्त से 8 अगस्त को निर्धारित साक्षात्कार स्थल पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अभ्यर्थियों को प्रात: 9 बजे से बायोमेट्र्रिक वेरिफिकेशन पश्चात् ही साक्षात्कार हेतु प्रवेश दी जावेगी। साक्षात्कार से संबंक्षित आवश्यक दिशा-निर्देश अभ्यर्थियों को जारी प्रवेश पत्र में उल्लेख की गई है।
साक्षात्कार के समय सभी अभ्यर्थियों का पुन: दस्तावेज परीक्षण किया जायेगा। अत: सभी अभ्यर्थी अपना निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, शिक्षा संबंधी प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिक, नगर सैनिक, सहायक आरक्षक संबंधी प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, आयु में छूट की पात्रता है तो उक्त छूट के संबंध में प्रमाण पत्र लेकर उपस्थित होंगे।
बस्तर फाईटर्स आरक्षक भर्ती परीक्षा 2021-2022 हेतु साक्षात्कार मे 20 अंक होगा। साक्षात्कार के समय ही बोनस अंक निर्धारित किये जायेंगे अत: पात्र अभ्यर्थी बोनस अंक संबंधी प्रमाण पत्र लेकर उपस्थित होंगे।
साक्षातकार हेतु आये अभ्यर्थीयों को गेट पर बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन के बाद ही साक्षात्कार हेतु प्रवेश दिया जायेगा। उल्लेखनीय है कि 1 अगस्त से 8 अगस्त तक आयोजित किये जा रहे साक्षात्कार में अभ्यर्थी के प्राप्तांको के आधार पर मेरिट के आधार पर चयन सूची माह अगस्त 2022 के द्वीतीय सप्ताह मे जारी की जायेगी।बस्तर फाईटर्स आरक्षक पद पर भर्ती की उपरोक्त समस्त प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण किया जाकर 15 अगस्त के पूर्व अभ्यर्थियों की प्राप्तांकों (शारिरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा, साक्षात्कार ,वं बोनस अंक के महायोग ) के आधार पर अंतिम चयन सूची जारी करने का लक्ष्य रखा गया है।
1 राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद में प्रवीणता, (केवल वे राष्ट्रीय स्तर की प्रतिोगिता, जिनका सीधा संचालन, उस संबंधित खेल के अखिल भारतीय संघ के द्वारा किया जाता है, में विजेता खिलाडियों को ही पात्रता होगी) 5 अंक2 ,न.सी.सी.सी प्रमाण-पत्र / न,स,स (राष्ट्री; सेवा योजना) का प्रमाण पत्र धारक। 5 अंक 3 जिले की स्थानीय बोली का ज्ञान 20 अंक