कोण्डागांव

शिक्षक गैरहाजिर मिले, नोटिस
25-Jul-2022 9:29 PM
शिक्षक गैरहाजिर मिले, नोटिस

कोण्डागांव, 25 जुलाई। डीपीआई रायपुर से सहायक संचालक महेश नायक दूसरी बार कोण्डागांव के स्कूलों के निरीक्षण के दौरान भा.उ.मा.विद्यालय खालेमुरवेण्ड के प्राचार्य आनंद कुमार गुप्ता, हेमलता सेवता अनुपस्थित मिलने एवं पूजा मोरवानी विलंब से शाला में उपस्थित होना पाया गया है। इन शिक्षकों के विरूद्ध जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पटेल के द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। दो दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने हेतु कहा गया है।

निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि भा.उ.मा.विद्यालय गोलावण्ड में पदस्थ गणित विषय के व्याख्याता लैन कुमार कश्यप को एकलव्य विद्यालय गोलाण्ड में छात्रावास अधीक्षक बनाया गया है।

भा.उ.मा.विद्यालय मूण्रडोंगर में पदस्थ विज्ञान विषय की शिक्षका सुभद्रा दास को भा.उ.मा.विद्यालय बस्तर मे संलग्न किया गया है, इन दोनों शिक्षको को तत्काल अपने मूल संस्थाओं में उपस्थित होकर सुचारू रूप से अध्यापन कार्य करने अन्यथा उनके वेतन रोकने की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। निरीक्षण के दौरान शिक्षकों की उपस्थिति शिक्षक दैनंदिनी को प्रतिदिन प्राचाय प्रधान पाठक को अवलोकन करने, कई विद्यालयों मे प्रधान पाठक को अवलोकन करने, कई विद्यालय में प्रयोगशाला संचलित नहीं है, इसे तत्काल प्रारंभ करने, किचन गार्डन को विकसित करने, मध्यान भोजन योजनान्तर्गत फोर्टिफाईट चांवल को उचित पद्धति से पकाने के निर्देश के साथ ही नियमित रूप से विलंब से शाला आने वाले शिक्षकों के विरूद्ध अनुशसनात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।


अन्य पोस्ट