कोण्डागांव

सतनामी समाज के संभाग पदाधिकारियों का गठन
25-Jul-2022 9:21 PM
सतनामी समाज के संभाग पदाधिकारियों का गठन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 25 जुलाई।
सतनामी समाज बस्तर संभाग की बैठक सतनाम भवन जगदलपुर दंतेश्वरी वार्ड में हुई। जिसमें संभाग स्तर पर पदाधिकारियों का गठन किया गया, संभाग स्तर पर विभिन्न पदों पर सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।

संभागीय अध्यक्ष धसराज टंडन ने  जारी विज्ञप्ति में बताया कि सभी मनोनीत पदाधिकारी संरक्षक, राधाकृष्ण बंजारे, आशाराम मार्कण्डेय, उदय लाल मार्कण्डेय, लखमुराम टंडन, शोभाराम मारकंडे, मन्नू लाल चतुर्वेदी, लाभूराम राम ओगर, संभागीय अध्यक्ष धसराज टंडन, उपाध्यक्ष, विक्रम लहरे, सानू मारकंडेय, सचिव इंद्रर प्रसाद बंजारे, सह सचिव, गंगूराम कुर्रे, योगेंद्र चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष भुवन लाल मारकंडे, प्रवक्ता हीरालाल चंदेल, लाला राम लहरे, रूपेश कुमार नागेकर, मुख्य सलाहकार, जय किशन मारकंडे, लक्ष्मीनाथ सोनवानी, दिनेश जांगड़े, चंद्रेश चतुर्वेदी, धर्मेंद्र चतुर्वेदी, सुरेश बघेल, संभागीय कार्यकरिणीय सदस्य, हरीश चंद्र डहरे, मयाराम कुर्रे, सुखीराम बंजारे, शिव जांगड़े, राजेंद्र बांधे, धनी चतुर्वेदी, लच्छू राम कोसरे, छेरकु सत्यवंशी मीडिया  एवं सूचना प्रभारी हेमंत ओगर, आसमान चंदेल, मुकेश मारकंडे, धर्मेंद्र बघेल का चयन किया गया।

शपथ ग्रहण समारोह गुरु बालकदास जयंती समारोह के अवसर पर संभागीय मुख्यालय जगदलपुर, दंतेश्वरी वार्ड स्थित सतनाम भवन में आयोजन किया गया है, जिसमें सभी पदाधिकारी शपथ ग्रहण लेंगे।


अन्य पोस्ट