कोण्डागांव

कोण्डागांव, 25 जुलाई। विकासखंड कोण्डागांव के शैक्षिक समन्वयकों ने पौधारोपण कर रक्तदान किया।
वन महोत्सव के अवसर पर शैक्षिक संकुल समन्वयकों द्वारा स्थानीय नारंगी नदी किनारे स्थित मुक्तिधाम में जाकर कई प्रकार के फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के भी पदाधिकारी उपस्थित थे। पौधारोपण हेतु कल से ही तैयारी में जुटे थे, आज सुबह से ही समन्वयक मुक्तिधाम पहुंचकर पहले साफ सफाई किया, फिर गड्ढा खोदकर पौधारोपण किया।
वन विभाग कोंडागांव द्वारा नि:शुल्क पौधे उपलब्ध कराया गया। इसके पश्चात जिला अस्पताल कोण्डागांव में जाकर मनारु राम कश्यप सहायक शिक्षक एवं नितेंद्र कुमार सेठिया सहायक शिक्षक द्वारा रक्तदान किया गया। वृक्षारोपण कटहल, कदम, नीम, सिसम, अमरूद, इमली, आम, निरगुडी, ग्लिोरी, आदि अन्य प्रजाति के पौधे रोपण किये।
इस अवसर पर मुख्य रूप से नीलकंठ शार्दूल, शीतल कोर्राम, निर्मल शार्दूल, राजू दीवान, महावीर सलाम, देवेंद्र यदु, राम लाल मरकाम, सहदेव देवांगन, खिलेंद्र नाग, रुपेंद्र कोमा, लखीराम बघेल, रुद्रेश्वर मिश्रा, गेमचंद राणा, दुर्योधन पात्र, तुलसी कोर्राम, सुकमन नेताम, दुर्गा दीवान, हेमेश्वर पटेल, देवेंद्र नायक, मायाराम उसरे, सुकालूराम मंडावी, सुरेश कुमार देवांगन, जितेंद्र वर्मा, शिवचरण मंडावी आदि उपस्थित थे।