कोण्डागांव

स्कूल में पंथक कार्यशाला आयोजित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 24 जुलाई। कोंण्डागांव के प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल पल्लारी में बहुउद्देशीय पंथक मार्गदर्शिका पर कार्यशाला आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को गहन रूप में समझने व बच्चों के लिए सुरक्षित व स्वतंत्र वातावरण तैयार करने के उद्देश्य से शिक्षिकाओं के साथ विशेष चर्चा की गई।
अक्सर बच्चों में यह देखा गया है कि स्कूल में भेदभाव, झगड़े, डर, तनाव, यौन उत्पीडऩ यह सभी कारणों से बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ता है, बच्चें अपने शिक्षकों से खुलकर अपनी बात नहीं कर पाते और शिक्षक भी अधिकाशत: मानसिक रूप से अस्वस्थ बच्चें को समझ नहीं पाते। इन परिस्थिति में कई बच्चें स्कूल जाना पसंद नहीं करते या पढ़ाई छोड़ देते हैं। छोटे-छोटे कारणों पर देखभाल न कर पाने के कारण गंभीर समस्या बन जाती है। इन सभी कारणों को रोकने के प्रयास से शिक्षक, पालकों में बच्चे के लिए सुरक्षित स्थान बनाने के लिए स्कूल शिक्षिकाओं को पंथक मार्गदशिका दिया गया।
स्कूल में बच्चों को भेदभाव, झगड़े, तनाव आदि को रोकने हेतु प्रत्येक कक्षा से बाल संरक्षक लीडर का चुनाव किया गया। अपने मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर व स्वस्थ रखने के लिए ध्यान योग, उडऩ छू ताली, स्नैक एंड लेटर, लाल गुब्बारा की गतिविधि की गई। इस कार्यशाला में उत्साहित बच्चों के साथ स्कूल के सभी शिक्षिका व युवोदय कोंडानार चौम्प के स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया।
जिला समन्वयक अशोक पाण्डेय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोंडागांव जिलें के सभी प्राथमिक अथवा माध्यमिक स्कूलों में युवोदय कोंडानार चेंप्स के ब्लॉक समन्वयक व कोंडानार स्वयंसेवक एवं शिक्षकों के सहयोग से पंथक कार्यशाला किया जाना सुनिश्चित किया गया है। युवोदय कोंडानार चेम्प्स स्वयंसेवकों ने द्वारा पंथक कार्यशाला का आयोजन किया।