कोण्डागांव

चावरा स्कूल का सीबीएसई 10वीं-12वीं का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट
24-Jul-2022 9:59 PM
चावरा स्कूल का सीबीएसई 10वीं-12वीं का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 24 जुलाई।
चावरा हायर सेकेण्डरी स्कूल कोण्डागांव का सीबीएसई 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा।

कक्षा दसवीं में भूमिका गेडाम ने 92 प्रतिशत अंक लाकर शाला को गौरवान्वित किया, वहीं मुस्कान टावरी 91.40 प्रतिशत, आदित्य कुमार सिंग 90.40 प्रतिशत, गिरिधर नेताम 88 प्रतिशत, मौली जैन 87 प्रतिशत, संस्कार अग्रवाल 87 प्रतिशत, अंकित कुमार 86 प्रतिशत, योजना शार्दूल 85 प्रतिशत, अनुकृति झोड़े  85 प्रतिशत, शहिबा ठाकुर 83.20 प्रतिशत रहा।

कक्षा बारहवीं का परिणाम भी सराहनीय रहा, जिसमें शशांक राजपूत 93 प्रतिशत, आयुषमान 90 प्रतिशत, शुभेन्दु नाथ 89.40 प्रतिशत, वंदना देवांगन 89.20 प्रतिशत, के. सैम्या नायडु 88 प्रतिशत, दिया जैन 85.40 प्रतिशत, परिधि गुप्ता 83.40 प्रतिशत, हर्षा शर्मा 83 प्रतिशत, साहिल सुराना 83 प्रतिशत, सरस्वती ठाकुर 81.20 प्रतिशत, पलक दीवान 81 प्रतिशत रहा।

इस कामयाबी के लिए शाला परिवार की ओर से स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर सिसिलिया ने बच्चों के पालक व शिक्षकों की प्रशंसा कर बच्चों को मेडल प्रदान कर अभिनंदन किया गया।  इस अवसर पर स्कूल के बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए जिला शिक्षा अधिकारी व खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बधाई प्रेषित की।


अन्य पोस्ट