कोण्डागांव

जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा समिति की बैठक में दी कई जानकारी
24-Jul-2022 9:49 PM
जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा समिति की बैठक में दी कई जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 24 जुलाई।
जिला सलाहकार समिति का गठन किया गया है। जिसकी प्रथम बैठक कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार शुक्रवार को कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की गई।
 
इस बैठक में जिला स्तर पर खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता परीक्षण हेतु की जा रही कार्यवाहियों, अभियोजन एवं जुर्माना आदि से संबंधित जानकारी दी गई। सभी खाद्य कारोबारियों के अनुज्ञप्ति एवं पंजीयन पर भी चर्चा की गई साथ ही माध्यान्ह भोजन, रेडी टू ईट महिला स्व सहायता समूहों तथा कारोबारकर्ताओं के फास्ट ट्रेक प्रशिक्षण एवं खाद्य सुरक्षा को लेकर जन जागरूकता अभियान संबंधी विषयों पर विचार विमर्श किया गया। जिले में फोर्टिफाइड फूड के उपयोग को बढ़ावा देने पर भी जोर देते हुए समिति के सदस्यों द्वारा आगामी त्योहारों सीजन में बिकने वाली अवमानक रंग बिरंगी मिठाइयों के रोकथाम एवं मिठाइयों की गुणवत्ता निर्धारित करने महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए।

आम जनों को मानक के अनुरूप खाद्य सामग्रियां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आकाश ने निरीक्षण एवं जांच कार्यवाहियों को तेज करने की भी सलाह दी गई। जिला सलाहकार समिति ने सभी उपभोक्ताओं से गुणवत्ता युक्त खाद्य सामग्रियों के उपयोग की अपील की है जिससे अवमानक सामग्रियों के उपयोग से होने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बचा जा सके।

बैठक में समिति के सदस्य संयुक्त कलेक्टर डीडी मंडावी, मनोज कोशरिया, एसडीएम कोण्डागांव चित्रकांत चार्ली ठाकुर, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. टीआर कुँवर, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी एके बिस्वाल, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डोमेंद्र ध्रुव, एएफओ रबिया खान, जिला उद्योग एवं व्यापार महाप्रबंधक एके टोप्पो, नामित सदस्य सुभाष नेताम, भंवर कौशर सहित खाद्य व्यापार उपभोक्ता संगठन से जुड़े पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट