कोण्डागांव

सोसायटियों में खाद-बीज की कमी, धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा
23-Jul-2022 3:35 PM
सोसायटियों में खाद-बीज की कमी, धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 23 जुलाई।
सहकारी समितियों में खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं होने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी जिला कोंडागाँव के नेतृत्व में किसान मोर्चा ने क्षेत्र के किसानों के साथ समितियों के समक्ष धरना प्रदर्शन किया।
खाद व बीज की कमी को लेकर कोंडागाँव विकासखंड की दहिकोंगा सोसाइटी में लता उसेंडी व प्रेम सिंह नाग; किबाई बलेंगा में केदार कश्यप, ओम प्रकाश टावरी व जितेंद्र सुराना, माकड़ी के अमरावती में दीपेश अरोरा व चंदन साहू; फरसगाँव में प्रवीर बदेशा व तरुण साना, केशकाल में सेवकराम नेताम व विश्रामपुरी विकासखंड में राजेंद्र नेताम व आकाश मेहता के नेतृत्व में भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारी व सदस्यों ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया।

राज्यपाल के नाम सम्बंधित लैंप्स प्रबंधकों को ज्ञापन सौंप तत्काल खाद-बीज उपलब्ध कराने की मांग की। ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश में रासायनिक खाद की कमी को दूर कर किसानों को पर्याप्त डीएपी व यूरिया व  अघोषित बिजली कटौती समाप्त किए जाने, वर्मी कम्पोस्ट के नाम पर लूट बंद किए जाने, किसानों को स्थाई बोर कनेक्शन प्रदान किए जाने, दो साल का लम्बित बोनस भुगतान, बारदानों की कीमत प्रदान करने आदि माँगें रखी।

प्रदर्शनी में अँजोरी नेताम, मनोज साहू, सुरेश देवांगन, बालसिंह बघेल, दयाशंकर दीवाना, हेमकुंवर पटेल, संजू पोयाम, दीपेन्द्र नाग, संजू ग्वाल, रोशन सेन, सुनीता नाग, कृष्णा दीवान, गणेश मनिकपुरी, लक्ष्मी ध्रुव, रेखा साहू, सोनामनी पोयाम, अनिल अग्रवाल, नीरन, सुदर बघेल, गौर बघेल, लखमु मौर्य, ईश्वर ठाकुर, ऋषभ देवांगन , गोकुल सेठिया, मीनू कोर्राम, नंदलाल राठौर आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट