कोण्डागांव

25 तक आवेदन आमंत्रित
22-Jul-2022 5:55 PM
 25 तक आवेदन आमंत्रित

कोण्डागांव, 22 जुलाई। आदिवासी विकास विभाग के नियंत्रण में स्थापित छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एंव आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति द्वारा विकासखण्ड कोण्डागांव के ग्राम-गोलावण्ड में संचालित संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में कक्षा 7 वीं बालिका 2, कक्षावी बालक 2 बालिका 3, कक्षा 9 वीं बालक 4 बालिका 1, कक्षा 11 वीं बालक 4, के रिक्त सीटों के विरूध्द चयन के लिए 25 जुलाई  तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे है । 

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई प्रवेश परीक्षा 27 जुलाई दिन बुधवार परीक्षा समय दोपहर 12 से 1.30 बजे तक परीक्षा केन्द्र संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय गोलावण्ड (मर्दापाल) जिला-कोण्डागांव आवेदन पत्र के साथ विगत वर्ष की अंकसूची की छायाप्रति, जति प्रमाण पत्र की छायाप्रति (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी, निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधारकार्ड की छायाप्रति. दो पासपोर्ट साईज की रंगीन फोटो, आवेदन पत्र के साथ संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय गोलावण्ड (मर्दापाल) विकासखण्ड-कोण्डागांव  में कार्यालयीन समय में जमा करें आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई है। 
 


अन्य पोस्ट