कोण्डागांव

75 दिन का महोत्सव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 21 जुलाई। कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. टी.आर.कुवर के नेतृत्व में कोविड टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग रायपुर से प्राप्त निर्देशानुसार आजादी के 75वें वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 15 जुलाई से 30 सितंबर तक 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों केा कोविड 19 का बुस्टर डोज नि:शुल्क में लगाया जा रहा है। यह महोत्सव 75 दिन का होगा, जिसमें लक्ष्य को पूर्ण करना होग।
लाभार्थी कोविड-19 टीकाकरण के द्वितीय डोज लेने के 6 माह या 26 सप्ताह पूर्ण होने पर ही प्रिकॉशन डोज हेतु पात्र होगे। विकासखण्ड स्तर पर रूपरेखा तैयार किया गया हैं। कोई भी हितग्राही इस टीकाकरण से वंचित न हो इसका विशेष ध्यान रखना है। वर्षा ऋतु होने के कारण टीकाकरण में समस्या होने पर स्वास्थ्य केन्द्रों के अलावा अन्य स्थानों जैसे बाजार हाट, घर खेत खलिहान, व्यावसायिक प्रतिष्ठान इत्यादि स्थानों पर टीम बनाकर लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।
अब तक जिला कोण्डागांव मे स्वास्थ्य विभाग के टीम के द्वारा 12 वर्ष से 60 वर्ष से अधिक में कुल 489652 व्यक्तिओं को कोविड -19 का प्रथम डोज एवं 449894 व्यक्तिाओ को द्वितीय डोज लगाया जा चुका है। विगत 10 दिनों मे लगने वाले कोविड टीकाकरण सेशन की जानकारी निम्नानुसार हैं। आमजनों से यह अपील की जाती हैं कि जो कोविड टीकाकरण से वंचित है वे तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र जाकर कोविड टीका लगाए।