कोण्डागांव

खबर का असर : ग्रामीणों की समस्या सुन कलेक्टर ने ठेकेदार को दिया सख्त निर्देश
21-Jul-2022 9:45 PM
खबर का असर : ग्रामीणों की समस्या सुन कलेक्टर ने ठेकेदार को दिया सख्त निर्देश

तीन दिन के भीतर बाईपास सडक़ पर पुल निर्माण करने का दिया आदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल,  21 जुलाई।
केशकाल बाईपास सडक़ में पुल का निर्माण न होने के कारण गढ़सिलियारा में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है, साथ ही तेज बारिश होने के कारण जगह-जगह सडक़ भी कट गई है। इस वजह से ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले को ‘छत्तीसगढ़’ में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था।

खबर के 4 दिन बाद ही कोंडागांव जिला के नव पदस्थ कलेक्टर दीपक सोनी पहली बार केशकाल पहुंचते ही बाईपास सडक़ को देखने पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने पिछले 10 दिनों से हो रही परेशानी को लेकर जानकारी दी, साथ ही 5 साल से मुआवजा नहीं मिला है, इस बात को भी कलेक्टर को अवगत कराया।
 
3 दिन में पाईप पुल निर्माण करने का कलेक्टर ने दिया निर्देश
ग्रामीणों की समस्याओं को सुन कलेक्टर ने ठेकेदार को 3 दिन 24 जुलाई तक जहां-जहां सडक़ कटा हुआ है उन सभी जगहों में पाइप पुल का निर्माण करने का निर्देश दिया है। समय पर कार्य पूरा नहीं करने की स्थिति में ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है, वहीं केशकाल एसडीएम को भी मुआवजा प्रकरण को तैयार कर ग्रामीणों को जल्द दिलवाने की बात कही है ।


अन्य पोस्ट