कोण्डागांव

एक पहले ही पकड़ा जा चुका है
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 21 जुलाई। जाली नोट छपाने वाले फरार आरोपी को फरसगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक आरोपी को 14 अपै्रल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी जोगेन्द्र नेताम निवासी बड़ेडोगर ने 4 अप्रैल को थाना फरसगांव आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि कोण्डागांव मेले के दौरान दो अंजान व्यक्ति से मुलाकात हुई थी, जिन्होंने बताया कि वो अपनी सिद्धी व पूजा पाठ से पैसा कई गुना बढ़ा देते हैं। जिससे जोगेन्द्र नेताम उनके झांसे में आ गया।
प्रार्थी के 50 हजार रुपये को 2 करोड़ रुपये बनाकर देने की बात तय हुई तथा जोगेन्द्र नेताम को 50 हजार रुपये लेकर 8 मार्च को फरसगांव जटायू टेकरी के पास वाले शिव मंदिर में बुलाया गया और मंदिर में वृहद पूजापाठ किया गया फिर पूजापाठ के दौरान आरोपियों द्वारा जोगेन्द्र नेताम को मंदिर के बाहर इंतजार करने के लिए कहा गया। पूजापाठ पूर्ण होने के बाद आरोपियों ने जोगेंद्र नेताम को रुपयो से भरा एक पैकेट दिया और 2 सप्ताह तक उस पैकेट का पूजा करने के बाद पैकेट को खोलने कहा गया। 2 सप्ताह पूर्ण होने पश्चात् जोगेन्द्र नेताम ने जब उस पैकेट को खोला तो उसके अन्दर 500-500 रुपये के कुल पच्चास हजार रूपये के नकली नोट थे।
प्रार्थी के द्वारा जब आरोपीगण के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया तो दोनों आरोपी का मोबाईल नंबर बंद था। जिससे जोगेन्द्र नेताम को ठगी का अहसास हुआ, तब प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना फरसगांव में आरोपियो के विरुद्ध अपराध धारा 420, 498(बी), 34 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया।
आरोपियों की पता तलाश के लिए टीम गठित कर आरोपी की पता तलाश की जा रही थी। थाना क्षेत्र में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे का अवलोकन कर आरोपियों की पता तलाश की गई। जिस पर एक आरोपी दुजराम बांधे बांधे (48) झोकरा किलेपार, जिला बालोद को 14 अपै्रल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था। मामले में एक अन्य आरोपी फरार था जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी, जो 19 जुलाई को अपने ग्राम पोटिया स्थित घर पर उपस्थित मिला।
आरोपी से पूछताछ में दुजराम बांधे के साथ मिलकर प्रार्थी जोगेन्द्र नेताम को पचास हजार रूपये के नकली नोट देकर व छल कर असली पचास हजार का नोट लेना स्वीकार किया तथा अपने मेमोरण्डम के मुताबिक 500-500 रूपये के दो नकली नोट बरामद कराया।
आरोपी की प्रार्थी व गवाहों के समक्ष पहचान कार्रवाई करवाया गया। जिसमें प्रार्थी व गवाहों के द्वारा भोजेन्द्र जोशी के द्वारा ही घटना कारित करना बताया गया हैं। आरोपी भोजेन्द्र जोशी (51) पोटिया थाना नंदिनी जिला दुर्ग के खिलाफ सबूत पाये जाने से 20 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।