कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 19 जुलाई। कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में 18 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
कलेक्टर ने जल जीवन मिशन अंतर्गत किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि इस मिशन के अंतर्गत कार्यों को न सिर्फ पूर्ण करना है अपितु इसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए हर घर तक पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करनी है। इसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों को मिशन अंतर्गत कार्य पूर्ण हो चुके ग्रामों के लिए हर घर में पेयजल उपलब्धता हेतु कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने को कहा।
इस अवसर पर कलेक्टर ने अधिकारियों को जल जीवन मिशन के कार्यों के प्रचार-प्रसार के साथ लोगों में जागरूकता लाने के लिए निर्धारित की गई 9 एजेंसियों के प्रदर्शनों का आंकलन कर कार्य न करने वाली एजेंसियों को हटाकर जागरूकता अभियान को तीव्र करने के निर्देश दिये।
ज्ञात हो कि 19 गांव में जल जीवन मिशन अंतर्गत शत प्रतिशत घरों में पेयजल सुनिश्चित किया गया है। इन गांवों में शत प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को गांवों का दौरा कर प्रमाण पत्र जारी करने को कहा है। यदि किसी गांव में आपूर्ति के दौरान कोई समस्या आ रही है तो एक सप्ताह के अंदर उन्हें निराकरण करने के भी निर्देश दिये।