कोण्डागांव

डीए व एचआरए के लिए 25 से हड़ताल
18-Jul-2022 9:48 PM
डीए व एचआरए के लिए 25 से हड़ताल

कोण्डागांव, 18 जुलाई। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि 25 जुलाई से डीए व एचआरए के लिए सामूहिक नेतृत्व में अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा किया गया हैं। इसके लिए सभी अधिकारी कर्मचारियों को अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल होने की अपील की गई है। उन्होंने आगे बताया कि, पिछले 2 कैबिनेट बैठक में कर्मचारियों को मंहगाई भत्ता बढऩे का भरोसा था। लेकिन 14 जुलाई के कैबिनेट बैठक में कर्मचारियों के मंहगाई भत्ता पर निर्णय लेने के बजाय विधायकों के वेतन-भत्ते में वृद्धि का फैसला लिया गया।

सत्ता पक्ष व विपक्ष मिलकर वेतन-भत्ते बढ़ा ले रहे है, इसी प्रकार कर्मचारी भी मिलकर अनिश्चितकालीन हड़ताल करते हुए 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता व 7 वे वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता ले सकते है।


अन्य पोस्ट