कोण्डागांव

शिवालयों में उमड़े भक्त
18-Jul-2022 9:45 PM
शिवालयों में उमड़े भक्त

कोण्डागांव, 18 जुलाई। सावन के पहले सोमवार को कोण्डागांव के सभी शिवालयों में भक्तों की भीड़ नजर आई। यहां सुबह से ही शिवभक्त जल अर्पित करने के लिए लाईन में दिखाई दिए। शिवालयों में सुबह से ही शिव भक्तों द्वारा जलाभिषेक के साथ पूजा-अर्चना की गई।  शिवालयों में शिव की विशेष पूजा का आयोजन किया गया। नगर के कोपाबेड़ा स्थित शिवमंदिर, बंधा तालाब हाईवे शिवालाय, आरईएस कॉलोनी शिवालय, बड़ेकनेरा मार्ग शिवालय, नारंगी नदी पुलिया शिवालय, विकास नगर गार्डन शिवालय, सरगीपाल शिवालय इत्यादि में भक्तों का तांता लगा रहा।


अन्य पोस्ट