कोण्डागांव

प्रशिक्षण शिविर का समापन, प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं का सम्मान
18-Jul-2022 9:44 PM
प्रशिक्षण शिविर का समापन, प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागाँव, 18 जुलाई।
भारतीय जनता पार्टी के जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र में भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा ने सभी प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं का सम्मान किया।

विगत दो दिनों से 6 सत्रों में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में वक्ताओं ने विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन दिया। सोमवार को शिविर के अंतिम दिन के वक्ता केदार कश्यप व लता उसेंडी ने केंद्र सरकार की विकास योजनाएं एवं हमारा प्रदेश एवं बदली हुई परिस्थिति में भाजपा का दायित्व विषय पर विस्तार से अपनी बात रखी।

प्रशिक्षण पश्चात आहुत जिला कार्यसमिति की बैठक में जिला सह प्रभारी विद्या शरण तिवारी ने कार्यकर्ताओं को चार्ज कर आगामी चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया। बैठक में बिंदुवार आए विषयों पर चर्चा करते हुए आगामी कार्ययोजना का खाका खींचा गया।

कार्यक्रमों में 21 जुलाई को सभी मंडलों मे मंडल कार्यसमिति की बैठक आहुत करने एवं राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आने के उपरांत जश्न मनाने, 22 जुलाई को प्रत्येक ब्लॉक में किसान मोर्चा द्वारा खाद बीज की कमी को लेकर धरना प्रदर्शन करने, 15 अगस्त को आज़ादी के अमृत महोत्सव और घर घर तिरंगा कार्यक्रम कार्यक्रम के तहत चौक चौराहों और मतदान केंद्र के घरों तक तिरंगा फहराना इत्यादि शामिल है।
 
इस दौरान प्रवीर बदेशा, सेवक नेताम, संतोष कटारिया, राजेंद्र नेताम, हेमकुंवर पटेल, जसकेतु उसेंडी, चंदन साहू, गणेश दुग्गा, दयाराम पटेल, तरुण साना, आकाश मेहता, अनीता नेताम जितेंद्र सुराना, ईना श्रवस्तव, बंटी नाग, जैनेंद्र ठाकुर, मीनू कोर्राम, रामेश्वर उसेंडी, हेम देवांगन, विश्वजीत, दीपेंद्र नाग, कृष्णा पोयाम, रामचंद, मंगतू नेताम,परदेशी राम,नागेश देवांगन, विकास दुआ,गामा जायसवाल,संजू पोयाम,प्रतोष त्रिपाठी,संतोष पात्र,महेंद्र पारख,अविनाश,देवेंद्र मौर्य आदि मौजूद रहे ।


अन्य पोस्ट