कोण्डागांव

जैतपुरी विद्यालय में बाल संसद का गठन
18-Jul-2022 8:57 PM
जैतपुरी विद्यालय में बाल संसद का गठन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 17 जुलाई। विकासखंड फरसगांव अंतर्गत शासकीय उमावि जैतपुरी में शनिवार को बाल संसद के सदस्यों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।

प्राचार्य राजकुमार रामटेके के निर्देशन व प्रधान अध्यापक हेमलता रंगारी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां शाला नायक के रूप में पंकज मरकाम और नायिका पिंकी नेताम चुनी गई। इसके बाद उन्होंने शपथ ग्रहण किया।

साथ ही अनुशासन मंत्री रितेश नेताम व भाग्यवती कोर्राम, खेल मंत्री लेखराज व हेमलता शोरी, शिकायत सुझाव मंत्री शंकर शोरी व पूजा नेताम, स्वास्थ्य मंत्री शुभम देहारी व शबनम नेताम, स्वच्छता मंत्री नरेंद्र यादव व प्रभा देहाती, बागवानी मंत्री रितेश कोर्राम व हेमा दीवान, वृक्षारोपण मंत्री महेंद्र देहारी व रीता यादव, सांस्कृतिक मंत्री तेनु बघेल व महिमा नेताम, कनिष्ठ वर्ग प्रतिनिधि तिलक कुमार कुलदीप, संगीता यादव को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।


अन्य पोस्ट