कोण्डागांव

कोण्डागांव, 18 जुलाई। जिला कार्यालय सभाकक्ष में सांसद दीपक बैज की अध्यक्षता में संसद सदस्य सडक़ सुरक्षा समिति की 15 जुलाई को बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के सदस्य और विधायक नारायणपुर चंदन कश्यप, समिति सचिव कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने भी भाग लिया। इस बैठक में सांसद ने दुर्घटनाजन्य स्थलों (ब्लैक स्पॉट) का चुनाव कर पुलिस विभाग को इन स्थलों पर ट्रैफिक बेरियर, स्टॉपर एवं संकेतकों को लगाने के निर्देश दिये।
जिला परिवहन अधिकारी गौरव साहू ने बताया नशे में गाड़ी चलाने वालों, बिना सीट बैल्ट एवं बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने वालों के विरूद्ध 1369 लोगों पर जुर्माना लगाकर 13.67 लाख रुपए वसूले गये हैं, वहीं केशकाल में स्कूल बसों एवं यात्री बसों की जांच कर मानकों के अनुसार परिचालन न करने वाले संचालकों पर जुर्माना भी लगाया गया है। सांसद द्वारा बाइपास एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के संबंध में भी चर्चा करते हुए इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर भेजने को कहा।