कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 18 जुलाई। जिला कार्यालय सभाकक्ष में दिशा जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बस्तर सांसद दीपक बैज की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नारायणपुर विधायक व हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष चंदन कश्यप, कलेक्टर दीपक सोनी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल, जनपद अध्यक्ष कोण्डागांव शिवलाल मंडावी, नगर पंचायत केशकाल अध्यक्ष रौशन जमील खान भी शामिल हुए।
बैठक में जिले में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, अंदरूनी क्षेत्रों में सडक़ निर्माण, विद्युत व्यवस्था, सुपोषण अभियान, उज्जवला योजना, फोर्टिफाइड चांवल वितरण, स्कूलों की स्थिति, जल जीवन मिशन की प्रगति आदि पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। सांसद बैज द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग और बाइपास सडक़ों के निर्माण में लगे ठेकेदारों द्वारा जहां-जहां कार्य नहीं किया जा रहा ह,ै उनकी रिपोर्ट तैयार कर निविदा निरस्त करने हेतु प्रस्ताव भी बनाकर अन्य ठेकेदार से कार्य पूर्ण कराने एवं जल जीवन मिशन अंतर्गत घर-घर में नलों के कनेक्शन पहुंचाने के निर्देश दिये।
विधायक नारायणपुर कश्यप द्वारा प्रत्येक स्कूलों में शिक्षकों की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु स्कूलों में सर्वे कर हर स्कूल में कम से कम 02 शिक्षकों की व्यवस्था हेतु निर्देश दिए गए, साथ ही उन्होंने मर्दापाल में विद्युत व्यवस्था, बैंकिंग व्यवस्थाओं के प्रसार के संबंध में भी ध्यानाकृष्ट करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा सडक़ों, बाइपास निर्माण, नरवा विकास, वनाधिकार पट्टों के वितरण, अंदरूनी क्षेत्रों में मोबाईल कनेक्टिवीटी के संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा, डीएफओ उत्तम गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।