कोण्डागांव

जिला खनिज न्यास निधि की बैठक
18-Jul-2022 4:16 PM
जिला खनिज न्यास निधि की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 18 जुलाई।
जिला खनिज न्यास निधि की शासी परिषद की बैठक का आयोजन सांसद दीपक बैज, नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप, कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस बैठक में डीएमएफ मद से जिले के अंतर्गत संचालित कार्यों पर समीक्षा के साथ नवीन कार्यों की स्वीकृति पर भी चर्चा की गई।

जिसमें सांसद दीपक बैज ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कोण्डागांव प्रवास के दौरान की गई घोषणाओं को प्राथमिकता देते हुए संवेदनशील क्षेत्रों की सडक़ों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने तथा शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास पर विशेष ध्यान देते हुए जर्जर स्कूलों की मरम्मत, शिक्षकों एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों की व्यवस्था के निर्देश दिये।

इस अवसर पर सांसद एवं विधायक की उपस्थिति में अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा अनुसूचित जाति-जनजाति व विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत चयनित हितग्राहियों पर अनुशंसा अनुसार चर्चा की गई। जिसके पश्चात् हितग्राहियों का चुनाव कर उन्हें स्वीकृति भी प्रदान की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा, डीएफओ उत्तम गुप्ता, आरके जांगड़े, अंत्यावसायी कार्यपालन अधिकारी बाबूभाई श्रीवास सहित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट